वड़ा (vada recipe in Hindi)

Prishita Moga
Prishita Moga @prishitamoga80

#cs

शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
6 सर्विंग
  1. 2 कपउड़द धुली दाल
  2. 1 कपकसा हुआ ताज़ा नारियल या सूखा नारियल का बूरादा
  3. 2 चम्मचअदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/4 कपबारीक कटा हुआ हरा धनिया
  6. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए
  7. आवश्यकतानुसार सांबर
  8. आवश्यकतानुसार नारियल की चटनी

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    एक बरतन में उड़द की दाल को 4 से 5 घंटे तक पानी में भिगो दीजिए। बाद में पानी निकाल कर एक मिक्सर के जार में 2 टेबलस्पून पानी डालकर बारीक पीस लिजीए। पीसी हुई दाल को 5 मिनट तक एक ही तरफ चलाते स फेट लीजिए ।

  2. 2

    उड़द की पीसी हुई दाल में कसा हुआ ताजा नारियल या नारियल का बुरादा,नमक, हरा धनिया, अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट मिलाकर मेदू वडा का मिश्रण तैयार कीजिए।

  3. 3

    अब पानी वाले हाथ करके तैयार किए हुए मिश्रण में से छोटा मिश्रण का गोला,एक छलनी पर रखकर गोल आकार देकर,बीच में उंगली से छेद बनाकर वड़े को गरम तेल में डाल ले। वडे को हथेली पर भी बनाकर तेल में डाल सकते है।

  4. 4

    वडे को दोनो तरफ से सुनहरा होने तक मध्यम आंच पर डीप फ्राई करे । तले हुए मेदू वडा को पेपर नेपकीन रखे प्लेट पर निकाल ले।

  5. 5

    तैयार है मेदू वड़ा सांबर और नारियल की चटनी के साथ गरमा गरम सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Prishita Moga
Prishita Moga @prishitamoga80
पर

Similar Recipes