झटपट मसाला मिर्ची (jhatpat masala mirchi recipe in Hindi)

kavita goel
kavita goel @kavigoel

झटपट मसाला मिर्ची (jhatpat masala mirchi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 से 10 मिनट
इच्छा अनुसार
  1. 250 ग्राम हरी मिर्च
  2. 2 चम्मचवेजिटेबल ऑयल या रिफाइंड
  3. 1/4 चम्मचजीरा
  4. 1/2 चम्मच काली सरसों
  5. 2-3 चुटकीहींग
  6. 1/4 चम्मचदेगी मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  8. 1/2 चम्मच पिसा धनिया
  9. 1/2 चम्मच च पिसी सौंफ
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1/2नींबू का रस या आधी चम्मच अमचूर पाउडर

कुकिंग निर्देश

5 से 10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मिर्च को धोकर पोंछकर बीच में से काट लेंगे।

  2. 2

    अब एक पैन में तेल गर्म करके हींग, जीरा और सरसों के दाने डालेंगे फिर उसमें मिर्च को डालकर 2-3 मिनट
    भूनगें।

  3. 3

    अब नींबू और अमचूर को छोड़कर सारे मसाले डालकर 2 से 3 मिनट तक ढ़ककर पकाएंगे।

  4. 4

    अब मिर्च में नींबू का रस या अमचूर डालेंगे। नींबू का रस डालने से मसाला मिर्च का रंग हरा बना रहेगा।

  5. 5

    अब हमारी झटपट मसाला मिर्च तैयार हैं। इसको हम गरम गरम पराठे, रोटी के साथ परोसेंगे। इसको हम कुछ दिनों के लिए स्टोर करके भी रख सकते हैं।
    और यह बहुत कम समय में बन जाती हैं सब को बहुत पसंद आती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kavita goel
kavita goel @kavigoel
पर

Similar Recipes