मिर्ची के टरपोलिये / बेसन वाली मिर्च

Aparna Surendra
Aparna Surendra @aparna_yadav
कोटा, राजस्थान

#ST1
राजस्थान
मिर्च के टरपोलिये राजस्थान में बहुत प्रसिद्ध रेसिपी हैं। इसे बनाना बहुत ही सरल हैं।ये टरपोलिये बहुत ही स्वादिष्ट और चटपटे होते हैं। यह सफर के लिए बहुत बढ़िया रेसिपी है।

मिर्ची के टरपोलिये / बेसन वाली मिर्च

#ST1
राजस्थान
मिर्च के टरपोलिये राजस्थान में बहुत प्रसिद्ध रेसिपी हैं। इसे बनाना बहुत ही सरल हैं।ये टरपोलिये बहुत ही स्वादिष्ट और चटपटे होते हैं। यह सफर के लिए बहुत बढ़िया रेसिपी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
4 सर्विंग
  1. 6-7मोटी/पतली हरी मिर्च
  2. 2 चम्मचभुना हुआ बेसन
  3. 1 चम्मचबड़ा च. तेल
  4. 1/2 चम्मचज़ीरा
  5. 1/2 चम्मच. सौंफ
  6. 1/2 चम्मच. राइ
  7. 1/2 चम्मच हींग
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 चम्मचलालमिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर या 1 नींबूका रस
  12. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मिर्च को धुल कर छोटे गोल टुकड़ों में काट लेंगे। फिर कढ़ाई में तेल गरम करेंगे और उसमें ज़ीरा, सौंफ और राइ डालकर भूनेंगे फिर लालमिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, नमक और हींग डालकर 1 मिनट धीमी आँच पर भूनेंगे। अब कटी हुई मिर्च डालकर अच्छे से मिलाएंगे और ढक कर 5 मिनट पकने देंगे।

  2. 2

    अब बेसन डालकर मिलाएंगे और 5 मिनट मध्यम आँच पर भुनने देंगे।

  3. 3

    अब अमचूर पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएंगे और गैस बंद कर देंगे।

  4. 4

    तो लीजिए तैयार है एकदम तीखा चटपटा हरी मिर्च का टरपोलिया। यह पूरी पराठे और खिचड़ी के साथ बहुत स्वादिष्ट लगता है। इसे 3-4 दिन तक स्टोर कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Aparna Surendra
Aparna Surendra @aparna_yadav
पर
कोटा, राजस्थान
मैं एक टीचर होने के साथ-साथ हाउसवाइफ भी हूँ। मुझे क्रिएटिविटी करना बेहद पसंद है। खाना बनाना मेरी पहली पसंद है। मैं कही भी जाती हूँ अगर मुझे कोई नयी डिश दिखती है तो मैं उसे अपने घर पर जरूर बना कर ट्राई करती हूँ। मुझे खाना खाना भी पसंद है, बनाना भी और दुसरो को खिलाना भी।
और पढ़ें

Similar Recipes