पालक की सब्जी (Palak Ki sabzi recipe in Hindi)

Princi jain
Princi jain @Princi2002

पालक की सब्जी (Palak Ki sabzi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मीनीट
  1. 1 किलोपालक
  2. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/2 छोटी चम्मचहींग
  5. 1 बडी चम्मच तेल
  6. 4 बडी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  7. 2हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

50 मीनीट
  1. 1

    अब आप सबसे पहले पालक को साफ करके काट ले।उसके बाद भगोनी मे पालक,हरी मिर्च और पानी डालकर उबाल ले।

  2. 2

    पालक को ठंडा होने के बाद उसको मैश कर ले। फिर उसमे नमक, लाल मिर्च पाउडर,हींग,धनिया पाउडर डालकर मैश कर ले।

  3. 3

    अब कढाई मे तेल डालकर तेल गरम करें अब उसमे जीरा डाल दे।

  4. 4

    अब उसमे मैश किया हुआ पालक डाल दें।अब उसमे पानी डालकर मिला लें।अब पालक की सब्जी मे 2-3 उबाल आने दे।

  5. 5

    पालक की सब्जी मे उबाल आ गया है।आप चाहे तो उसमे ऊपर से धनिया पत्ती भी डाल सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Princi jain
Princi jain @Princi2002
पर

Similar Recipes