खिले खिले चावल (khile khile chawal recipe in Hindi)

Manvi
Manvi @Manvi_

#FF

शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
दो लोग
  1. 1 कटोरीबासमती चावल
  2. 4 कटोरीपानी
  3. 2 चम्मचदेसी घी
  4. 1 चम्मचनींबू का रस
  5. 1/2 कटोरीमटर के दाने उबले हुए
  6. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती सजाने के लिए
  7. आवश्य कतानुसारथोड़ा सा पनीर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    चावलों को अच्छी तरह धोकर 20 मिनट के लिए पानी में भिगो दें

  2. 2

    एक बड़े बर्तन में पानी गर्म करें जब पानी उबलने लगे तब उसमें चावल एक चम्मच देसी घी और नींबू का रस डालें

  3. 3

    10 से 15 मिनट के बाद चावल पक जाएगा फिर गैस बंद कर दें और बर्तन को उतार दे

  4. 4

    एक छलनी में चावलों को डालें और उनका बचा हुआ पानी निकाल दे अब चावलों में मटर के दाने डालें और पनीर के चौकोर टुकड़े काटकर डालें एक चम्मच देशी घी लगाएं धनिया पत्ती से सजाएं आपके खिले खिले चावल तैयार हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Manvi
Manvi @Manvi_
पर

कमैंट्स

Similar Recipes