टमाटर मक्की आटा चटनी (Tamatar makki atta chutney recipe in Hindi

Geetha Srinivasan
Geetha Srinivasan @Rasam

#2022#W2

टमाटर मक्की आटा चटनी (Tamatar makki atta chutney recipe in Hindi

#2022#W2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
४ लोग
  1. 2बड़े टमाटर
  2. 1/2शिमला मिर्च
  3. 1बड़ा प्याज़
  4. 1 कपमक्की आटा
  5. 3हरी मिर्च
  6. 1 टुकड़ाअदरक का
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/2 चम्मचहल्दी
  9. 1 चम्मचकटा धनिया पत्ता
  10. 3 चम्मचतेल
  11. 1 चम्मचराई
  12. 1 चम्मचजीरा
  13. 1/2 चम्मचसाबुत धनिया
  14. 1/2 चम्मचहींग
  15. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  16. 4 कपपानी

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सारी चीजों को एक जगह इकट्ठा कर लें, प्याज बारीक काट लें, शिमला मिर्च भी बारीक काट लें।

  2. 2

    टमाटर को भी बारीक पीस लें, अदरक और हरी मिर्च को भी बारीक काट लें, धनिया पत्ती काट कर रख लें।

  3. 3

    मक्की आटा को १ १/२ कप पानी में घोल कर रख लें ।

  4. 4

    तेल एक पेन में गरम करें, राई चटकाए, फिर जीरा और धनिया भी चटका लें ।

  5. 5

    अब हरी मिर्च औरअदरक डालकर चलाएं, १ मिनट बाद प्याज़ डालकर १ मिनट तक पकाएं।

  6. 6

    अब शिमला मिर्च डालें, १ मिनट तक पकाएं, अब कटा टमाटर डालें और साथ ही टमाटर की सॉस भी डालें ।

  7. 7

    हल्दी, नमक और गरम मसाला डालकर मिलाएं,

  8. 8

    अब मक्की आटा का घोल डालें और बिना रुके चलाते हुए पकाएं, घोल पक कर गाढ़ा हो जाएगा ।

  9. 9

    अब बाकी बचा पानी मिलाकर, आंच धीमी करके फिर से ३_४ मिनट तक पकाएं । धनिया पत्ती डाल कर गरम परांठे के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geetha Srinivasan
पर

Similar Recipes