दही पुरी(dahi poori recipe in hindi)

Avni
Avni @cook_32106240

#DS

शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
3 सर्विंग
  1. 40पानी पूरी
  2. 3उबालें हुआ आलू
  3. 1 कपहरी मूंग भिगोया हुआ
  4. 1प्याज बारीक कटा हुआ बादाम
  5. 2 चम्मचबारीक कटी हुई धनिया पत्ती
  6. 1 कपभुजिया सेव नमकीन
  7. 1 कपमीठा दही
  8. 1/2 कपइमली चटनी
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  11. 1/2 चम्मचकाला नमक
  12. 2 चम्मचचीनी

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    सभी आवश्यक सामग्री को निकाल ले । दही में चीनी मिला ले । आलू को थोड़ा सा काला नमक मिला कर मैश कर ले ।

  2. 2

    अब प्लेट में पानी पूरी को थोड़ा सा तोड़ कर रखें । फिर इसमे उबालें हुए आलू को, हरी मूंग डाले ।

  3. 3

    अब प्याज, दही, इमली की चटनी, डाले फिर इसमे भुजिया सेव नमकीन, धनिया पत्ती डालें, चाट मसाला,काला नमक, लाल मिर्च पाउडर से स्प्रिंकल करे ।

  4. 4

    हमारी चटपटी दही पूरी तैयार है । इसे तुरंत ही सर्व कीजिए । तीखी चटपटी दही पूरी कि आनंद लीजिए ।

  5. 5

    जब कुछ चटपट खाने का मन करे तो झटपट से बनाएं दही पूरी । यह बस कुछ ही मिनट में तैयार हो जाती है और सभी की मनपसंद है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Avni
Avni @cook_32106240
पर

Top Search in

कमैंट्स

Similar Recipes