दही पुरी (Dahi puri recipe in Hindi)

Leela Jha
Leela Jha @cook_23508859
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीसूजी
  2. 1/2 कटोरी मैदा
  3. 1/2 छोटी चम्मच बेकिंग सोडा
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. स्वाद अनुसारहरी चटनी
  6. स्वाद अनुसारलाल चटनी
  7. स्वाद अनुसारसेव
  8. 1 कटोरीदही
  9. 1 चम्मचचाट मसाला
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. आवश्यकता अनुसार काला नमक
  12. 3उबले आलू

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले पूरियां का आटा लगा ले इसके लिए मैदा सूजी नमक बेकिंग सोडा मिलाकर आटा तैयार कर लें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें

  2. 2

    अब इनकी छोटी-छोटी लोई तोड़ ले और इन्हें बेल्ले

  3. 3

    अब इन सारी पूरियां को गर्म तेल में तल लें

  4. 4

    अब पूरी को बीच में से छेद कर उसमें उबले चने आलू हरी चटनी लाल चटनी दही काला नमक चाट मसाला लाल मिर्च पाउडर और सेव डालकर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Leela Jha
Leela Jha @cook_23508859
पर

Similar Recipes