मेथी थेपला (methi thepla recipe in Hindi)

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010

#2022#w4

शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
20 थेपले
  1. 1 कटोरीगेहूं का आटा
  2. 1कटोरी चावल का आटा
  3. 1/2 कटोरीबेसन
  4. 1/2 कटोरी ज्वारी का आटा
  5. 1/2 कटोरी मकई आटा
  6. 200 ग्राममेथी
  7. आवश्यक्तानुसारहरा धनिया
  8. 2-3 हरी मिर्च
  9. 1/2 चम्मचअजवाइन
  10. 1 चम्मच सफेद तिल
  11. 2 चम्मचनमक
  12. 1चम्मच लाल मिर्च
  13. 1/2 चम्मच हल्दी
  14. 6 बड़े चम्मचतेल
  15. 1/2 कटोरी दही
  16. 1चम्मच शक्कर

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सभी आटे तथा सूखे मसालों और धुली कटी हुई मेथी दही तिल अजवाइन को अच्छे से मिलाएं इसमें एक बड़ा चम्मच तेल डालें और पानी की सहायता से कड़क आटा गुथ ले

  2. 2

    अब इस आटे की छोटी-छोटी लोईया बना ले चकले पर पतला पतला बेल लें गर्म तवे पर दोनों तरफ से तेल लगाते हुए धीमी आंच पर करारा सेके

  3. 3

    इसी प्रकार सारे थेपले बनाले

  4. 4

    यह थेपले आप सफर के दौरान भी खा सकते हैं और उसको चार-पांच दिनों तक स्टोर करके उपयोग कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

कमैंट्स

Similar Recipes