सरसों का साग (sarson ka saag recipe in Hindi)

Meenu
Meenu @Meenu2
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
चार लोग
  1. 400 ग्रामसरसों
  2. 100 ग्राम पालक
  3. 50 ग्रामबथुआ
  4. 50 ग्राममेथी
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. 3-4हरी मिर्च
  7. 5कली लहसुन
  8. आवश्कतानुसार थोड़ा सा अदरक
  9. आवश्यकतानुसारदेसी घी
  10. 2 चम्मचबेसन
  11. 1/2 कटोरीदही

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सारे साग को साफ कर काट ले और धोकर कुकर में नमक कटी हुई हरी मिर्च डालें और 8 से 10 सिटी लगाकर उबालें

  2. 2

    जब कुकर खुल जाए तब इसे अच्छी तरह से घोटाले और दही में बेसन घोलकर इसमें मिलाकर सा को घोंटते रहे

  3. 3

    अब एक पैन में देसी घी डालें और बारीक कटे अदरक लहसुन और हरी मिर्च डालकर हींग जीरा डालकर छौक बनाएं इसमें थोड़ी सी लाल मिर्च भी डाल दें

  4. 4

    तड़के को साग में डाले और 10 से 15 मिनट मंदी गैस पर पकाते रहें

  5. 5

    गरमा गरम सरसों का साग तैयार है मक्का की रोटी के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenu
Meenu @Meenu2
पर

Similar Recipes