भरवां वेजिटेबल बेसन का चीला (bharwa vegetable besan ka cheela recipe in Hindi)

Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152

#2022
#week4
#Besan
जोधपुर, राजस्थान
यह बेसन का चीला एक भरपूर नाश्ता है।बहुत टेस्टी व पौष्टिक भी है।इसमें और भी मनचाही सब्जियां डाल सकते है।बच्चों व बड़ों सभी को पसंद आता है।

भरवां वेजिटेबल बेसन का चीला (bharwa vegetable besan ka cheela recipe in Hindi)

#2022
#week4
#Besan
जोधपुर, राजस्थान
यह बेसन का चीला एक भरपूर नाश्ता है।बहुत टेस्टी व पौष्टिक भी है।इसमें और भी मनचाही सब्जियां डाल सकते है।बच्चों व बड़ों सभी को पसंद आता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
2सर्विंग
  1. 1बाउल बेसन
  2. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  3. स्वादानुसारनमक
  4. आवश्कतानुसार हल्दी
  5. 1/2 चम्मचअजवाइन
  6. 1 मिर्च
  7. 1प्याज
  8. 1टमाटर
  9. आवश्यकतानुसारपनीर
  10. 1गाजर
  11. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  12. आवश्यकतानुसारतेल सेकने के लिए

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बेसन को बड़े बाउल में डाल कर नमक, मिर्च, हल्दी और अजवाइन डाल लें।फिर पानी डालकर घोल बना कर रखें।

  2. 2

    प्याज, टमाटर, हरी मिर्च,गाजर और पनीर को छोटा छोटा काट लें।इनमें चाट मसाला मिला लें।दो चुटकी नमक भी मिलाएं।

  3. 3

    गैस पर नॉनस्टिक तवा रख कर गरम करें।उस पर तेल लगाएं। दो कड़छी बेसन का घोल तवे पर डाल कर फैलाएं।

  4. 4

    ऊपर हल्का सा तेल डालकर कटी हुई सब्जियों को उस पर डाल दें और दबा दें।धीमी आंच पर सिकने दें।

  5. 5

    सिकने पर चीले को मोडकर फोल्ड करें और प्लेट में निकाल लें। लीजिये तैयार है स्वादिष्ट भरवां बेसन का चीला ।काटकर गरम गरम ही इमली की चटनी के साथ सर्व करें।खायें और खिलाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152
पर

कमैंट्स

Similar Recipes