अरहर पालक की दाल (arhar palak ki dal recipe in Hindi)

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta

# 2022#2022#w 6

अरहर पालक की दाल (arhar palak ki dal recipe in Hindi)

# 2022#2022#w 6

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
4लोगों के लिए
  1. 150 ग्रामअरहर की दाल
  2. 1 कटोरीपालक का साग
  3. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  4. 2टमाटर बड़े
  5. 8-10लहसुन कली
  6. 1अदरक छोटा टुकड़ा
  7. 4हरी मिर्च
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 1 चम्मचनमक
  10. 1/2 चम्मच हल्दी
  11. 1 चम्मचगरम मसाला
  12. 2 बड़े चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले एक कुकर में दाल, पालक का साग, दो गिलास पानी, नमक, और हल्दी डाले ।फिर ढक्कन बंद कर दें और पांच सिटी आने तक पका लें ।

  2. 2

    एक कडाही में तेल डालकर गरम हो ने ।फिर उसमेंजीरा डाल कर चटकने दे।फिर कटा हुआ लहसुन डाले और फिर जब लहसुन थोड़ा लाल हो जाये तो उसमें बारीक कटा हुआ प्याज़ डालकर थोड़ी देर के लिए भुन लें फिर उसमें कटा हुआ टमाटर डालकर अच्छी तरह से भुन लें ।

  3. 3

    अदरक और हरा मिचृ डाल कर अच्छी तरह से मिला लें फिर उसमें थोड़ा सा नमक डाले ।ध्यान रहे कि नमक हमने दाल को पकने के समय भी डाला है ।अब तडका को दाल में डाल कर अच्छी तरह से मिला लें।उपर से घी डालकर इस पालक दाल का मजा ले ।आप इसे गरमा गरम चांवल के साथ या फिर फलका रोटी के साथ खाये ।ये बहुत मजेदार लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

Similar Recipes