गाजर मेथी की सब्ज़ी (Gajar methi ki sabji recipe in Hindi)

Dr keerti Bhargava
Dr keerti Bhargava @keerti26
Maharashtra
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 1कपगाजर - कटी हुई
  2. 1कपमेथी
  3. 1बड़ी चम्मचसरसो का तेल -
  4. 1चम्मचदाना मेथी -
  5. 1चम्मचजीरा
  6. 1/2चम्मचनमक
  7. 1/2चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1/2चम्मचहल्दी पाउडर -
  10. 1/2चम्मचअमचूर पाउडर -
  11. 1/2चम्मचगरम मसाला -

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गाजर और मेथी को धो कर काट लेंगे l

  2. 2

    पैन मे तेल लेंगे, जीरा, दाना मेथी डालेंगे l

  3. 3

    फिर गाजर, मेथी डालेंगे, नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर और 1/2कप पानी डालकर पकाएंगे l

  4. 4

    पक जाने पर अमचूर पाउडर, गरम मसाला डालकर अच्छे से मिलाएंगे l

  5. 5

    स्वादिष्ट, पौष्टिक गाजर मेथी की सब्जी को पूरी, चपाती के साथ परोसीये l

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dr keerti Bhargava
पर
Maharashtra

Similar Recipes