गाजर विद मसाला मिक्स वेज (gajar with masala mix veg recipe in Hindi)

kavita goel
kavita goel @kavigoel

#2022#W5

गाजर विद मसाला मिक्स वेज (gajar with masala mix veg recipe in Hindi)

#2022#W5

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 20 मिनट
4 से 5 लोग
  1. 4-5गाजर बारीक बारीक कटी हुई
  2. 100 ग्राम मटर के दाने
  3. 2आलू बारीक कटे हुए
  4. 3-4लहसुन की कली बारीक कटी हुई
  5. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. आवश्यकता अनुसार थोड़ा सा हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. आवश्कतानुसार सरसों का तेल
  9. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  12. 1/2 चम्मच अमचूर पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1/2 चम्मच जीरा
  15. 1/4 चम्मचहींग

कुकिंग निर्देश

15 से 20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सब सब्जियों को धोखा बारीक काट लेंगे अब कुकर या कढ़ाई में तेल गरम करके हींग, जीरा डालकर लहसुन को भूनकर अब आलू को भूनेंगे, फिर मटर और गाजर डालकर मिक्स करेंगे।

  2. 2

    अब गरम मसाला और अमचूर पाउडर छोड़कर सारे मसाले डालकर मिक्स करके यदि कुकर में बनाएंगे तो एक सिटी लेंगे नहीं तो कढ़ाई में प्लेट से ढ़क्कर 10 मिनट के लिए पकाएंगे। फिर ऊपर से गरम मसाला और अमचूर पाउडर डालकर मिक्स करेंगे और हरा धनिया भी डाल कर एक बाउल में निकाल लेंगे।

  3. 3

    अब हमारी गरमा गरम चटपटी मसाला सब्जी तैयार है। इसे रोटी और पराठे के साथ सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kavita goel
kavita goel @kavigoel
पर

कमैंट्स

kavita goel
kavita goel @kavigoel
@मेरी रेसिपी इतनी खास है आपको जरूर पसंद आएगी।

Similar Recipes