मेथी दाना की सब्ज़ी (methi dana ki sabzi recipe in Hindi)

Priyanka
Priyanka @cookvidpriyanka

मेथी दाना की सब्ज़ी (methi dana ki sabzi recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/4 कप मेथी दाना
  2. 1/2 टेबल स्पून या स्वादानुसारनमक
  3. 1/2 टेबल स्पूनलाल मिर्च
  4. 1/4 टेबल स्पूनहल्दी
  5. 1/2 टेबल स्पूनअमचूर पाउडर
  6. 1 छोटी स्पून धनिया पाउडर
  7. 1 छोटी स्पूनसौंफ पाउडर
  8. 1/2 छोटी स्पून जीरा पाउडर
  9. 2 चुटकीहींग
  10. 10-12किशमिश
  11. 2छुवारे
  12. 2-3 टेबल स्पून सरसो का तेल
  13. 1/2 कपपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पैन मे तेल गरम करे और उसमे हींग, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, सौफ पाउडर हल्दी डाल दे और मसालो को थोड़ी देर भून ले और फिर उसमे (पहले से 2 घंटे भीगी हुई) मेथी डाल दे

  2. 2

    फिर इसमें नमक मिर्च डाले और हाफ कप पानी डाल कर 5 मिनिट पकाने के लिए रख दे लेकिन बीच बीच मे चलाते रहे ताकि मसाले नीचे ना बैठे और पानी ना सूखे सूखने पर पानी और डाल दे ताकि सब्ज़ी जले ना

  3. 3

    फिर इसमें किशमिश और छुवारे डाल दे और 5 मिनट तक पकाये अगर मेथी दाना पीस रहा है तो सब्ज़ी बन गयी है सब्ज़ी बाउल मे डाल कर कर सर्व करे

  4. 4

    मेथी दाना की सब्ज़ी सर्व करने के लिए तैयार है

  5. 5

    नोट:- 1- जिस पानी मे दाना मेथी भिगो कर रखी थी वो उसे ना करे नहीं तो सब्ज़ी कड़वी बनेगी 2-छुवारे भिगो कर काटे 3- ये सब्ज़ी सर्दियों मे बहुत फायदा करती है क्योंकि मेथी और छुवारे गरम तासीर के होते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priyanka
Priyanka @cookvidpriyanka
पर

कमैंट्स

Similar Recipes