सामग्री

5 मिनट
2 लोग
  1. 1 पैकेटपारले जी बिस्कुट
  2. 2 चम्मचशक्कर
  3. 1/2 चम्मचईनो
  4. 6चॉकलेट (कोई भी)
  5. आवश्यकता अनुसारजेम्स

कुकिंग निर्देश

5 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बिस्कुट को महीन पीस ले

  2. 2

    चॉकलेट के छोटे छोटे टुकड़े कर ले

  3. 3

    अब एक बरतन मे पिसा हुआ बिस्कुट ले कर आदा कटोरी पानी और शक्कर एवं चॉकलेट के टुकड़ों को मिक्स करे

  4. 4

    अब ईनो डाल कर मिलाए

  5. 5

    जिस बरतन मे केक बनाना है उस पर तेल लगा कर बैटर डाले और तीन चॉकलेट अंदर रख दे

  6. 6

    अब माइक्रोवेव मे चार मिनट तक पकने दे निकाल कर ठंडा करे

  7. 7

    अब एक प्लेट मे निकाल कर जेम्स एवं और चॉकलेट से सजाए

  8. 8

    यह बहुत स्वादिस्ट, कम सामान और जल्दी बनने बली केक की विधी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Seema Gupta
Seema Gupta @cookseema
पर

Similar Recipes