चॉकलेट सैंडविच केक 🍰🍰

Neelam Gahtori
Neelam Gahtori @neelamgahtori

#AWC #AP3
केक तो हम बहुत प्रकार से बनाते हैं। बच्चे बहुत पसंद से खाते है। आज मैं बना रही हूं। चॉकलेट सैंडविच केक । बहुत ही कम समय में टेस्टी बन कर तैयार हो जाता है। और टेस्टी भी तो आए हम इसे बनाते हैं।

चॉकलेट सैंडविच केक 🍰🍰

2 कमैंट्स

#AWC #AP3
केक तो हम बहुत प्रकार से बनाते हैं। बच्चे बहुत पसंद से खाते है। आज मैं बना रही हूं। चॉकलेट सैंडविच केक । बहुत ही कम समय में टेस्टी बन कर तैयार हो जाता है। और टेस्टी भी तो आए हम इसे बनाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 लोग
  1. 1पारले जी बिस्कुट, 6 बिस्कुट चॉकलेट वाले
  2. 1 कपदूध
  3. 2 चम्मचपिसी चीनी
  4. 1 चम्मचवनीला एसेंस
  5. 2 चम्मचकोको चिप्स
  6. आवश्यकतानुसार चॉकलेट ग्रेट की हुई
  7. 1/2 चम्मचईनो

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    किसी भी तरह का बिस्कुट हम लें सकते हैं। बिस्कुट को हम बारीक पीस लें।
    पिसी हुई चीनी डाले और दूध डाल कर घोल तैयार कर लें।

  2. 2

    कुछ चोको चिप्स डाले और अब इसमें ईनो फ्रूट साल्ट डाले और मिक्स करें।
    सैंडविच मेकर को बटर से ग्रीस कर लें।

  3. 3

    एक चम्मच के हेल्प से घोल को पतला फैला लें। अब इसमें ग्रेट की हुई चॉकलेट को डाले और ऊपर से एक चम्मच और डाल कर फैला दे। इस प्रकार से सभी तैयार कर लें। सैंडविच मेकर को ढक दें।
    2 मिनट बाद चेक कर लें। और दूसरी साइड से पलट दे और ढक्कन बंद कर पकने दें।

  4. 4

    कुछ इस तरह से
    सभी को ऐसे ही बना लें। बच्चों को बहुत पसंद आता है। आप भी बनाए और एंजॉय करे।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelam Gahtori
Neelam Gahtori @neelamgahtori
पर

Similar Recipes