कच्चे पपीते की सब्ज़ी (kacche papite ki sabzi recipe in Hindi)

Dheeraj Talreja
Dheeraj Talreja @cook_32541232
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
4 लोग
  1. 600 ग्राम, (2 छोटा पपीता)कच्चा पपीता
  2. 2 - 3टमाटर - मध्यम आकार के
  3. 2 हरी मिर्च
  4. 1/2 इंच अदरक - लम्बा टुकड़ा
  5. 2-3 चम्मचतेल
  6. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  7. 1-2 चुटकी हींग
  8. 1/2 छोटी चम्मचहलदी पावडर-
  9. 1 छोटी चम्मच धनियां पाउडर,
  10. 1/4 छोटी चम्मच लाल मिर्च
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला -
  13. 2 चम्मचहरा धनियां (बारीक कटा हुआ)

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    पपीते को धोकर छीलिये और बीज हटाकर बड़े टुकड़ो में काटिये, इन टुकड़ों को फिर से धो लीजिये, पानी हटाइये ।टमाटर धोइये, बड़े टुकड़े में काटिये. हरी मिर्च धोइये और काट लीजिये.
    अदरक छीलिये और 3-4 टुकड़ों में काट लीजिये. सारी चीजों को मिक्सर से बारीक पीस लीजिये

  2. 2

    कुकर में तेल डाले गरम तेल में जीरा और हींग डालिये, जीरा भुनने पर, हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर और लाल मिर्च पाउडर, पिसा मसाला डालिये और चमचे से चलाइये, मसाले को तब तक भूनिये तब तक मसाले के ऊपर तेल न तैरने लगे.

  3. 3

    भुने मसाले में पपीते के टुकड़े और नमक डालिये, 2 मिनिट तक भूनिये, 1/2 कप पानी डाल कर मिलाइये. कुकर का ढक्कन बन्द कर दीजिये. कुकर में एक सीटी आने के बाद, आग धीमी कर दीजिये और सब्जी को 2 मिनिट तक पकने दीजिये.

    कुकर खुलने पर सब्जी में गरम मसाला और हरा धनियां डालिये और मिला दीजिये. सबजी को चावल या रोटी के साथ सवॅ करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dheeraj Talreja
Dheeraj Talreja @cook_32541232
पर

कमैंट्स

Similar Recipes