मिर्ची का अचार (mirchi ka achar recipe in Hindi)

Pammi
Pammi @Parmjitkaur5
Rajkot
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनिट्स
2 मैम्बर्स
  1. 1 किलो(धोकर पोंछ लें) हरी मिर्च
  2. 4 कप नींबू का रस
  3. 3/4 कपनमक
  4. 3/4 कप (दरदरी पीसी हुई) सौंफ
  5. 3/4 कप सरसों पाउडर
  6. 1/2 कपहल्दी
  7. 2 बड़ा चम्मच कलौंजी
  8. 1/4 बड़ा चम्मचभूनकर पीसी ​हुई) मेथी
  9. 1 बड़ा चम्मच(भूनकर पीसी ​हुई) हींग
  10. 1 कप वेजिटेबल ऑयल

कुकिंग निर्देश

15 मिनिट्स
  1. 1

    हरी मिर्च को लम्बाई में काट लें।

    नमक, सौंफ, सरसों, हल्दी, कलौंजी, मेथी और हींग को एक साथ मिला लें।

    एक कप में 1/4 नींबू के रस के साथ तेल भी मिलाएं।

  2. 2

    हरी मिर्च में तैयार किया हुआ मिश्रण भरें और इसके बाद इन मिर्चों को एक जार में भर दें।

    अब इस पर बचा हुआ नींबू का रस डालें और इसे बनने में 3 से 4 दिन का समय लगेगा।

    इसके बाद बचा हुआ तेल गर्म करें ठंडा करें 3-4दिन बाद इसे जार में डालें।

  3. 3

    अचार को पूरी तरह तेल से ढककर रखें जिससे वह खराब न हो।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pammi
Pammi @Parmjitkaur5
पर
Rajkot

कमैंट्स

Similar Recipes