गाजर मिर्ची का अचार (Gajar Mirchi ka achar recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#CMB
गाजर मिर्ची
कॉम्बो रेसिपीज

गाजर मिर्ची का अचार (Gajar Mirchi ka achar recipe in Hindi)

#CMB
गाजर मिर्ची
कॉम्बो रेसिपीज

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
1 कप
  1. 100 ग्रामगाजर (छीलकर पतली लम्बी कटी हुई)
  2. 100 ग्रामहरी मिर्च (बीच में से चीर कर कटी हुई)
  3. 1/2 कपसरसों का तेल
  4. 3नींबू
  5. मसाला (1) :
  6. 3छोटे चम्मच सौंफ
  7. 1 बड़ा चम्मचराई
  8. 1/2 छोटा चम्मचमेथी
  9. 1/2 छोटा चम्मचअजवाइन
  10. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  11. मसाला (2) :
  12. 1 बड़ा चम्मचराई की दाल
  13. 1/2 छोटा चम्मचकलौंजी
  14. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी
  15. 2छोटे चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  16. 1/2 छोटा चम्मचहींग
  17. 3छोटे चम्मच नमक
  18. 8-10कड़ी पत्ता

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक कड़ाई में मसाला (1) डालके धीमी आंच पर भूनें. थोड़ा भुनने के बाद कड़ी पत्ता डालके भून लें. एक प्लेट में निकाल कर ठंडा होने दे. अब कड़ाई में राई की दाल और कलौंजी डालकर गैस बंद करके भुने और ठंडा होने दें.

  2. 2
  3. 3

    मसाला ठंडा होने के बाद मिक्सी के जार में (1) नंबर का प्लेट में निकाला हुआ मसाला पीस के एक कटोरी में निकाल ले. अब उसमे (2) नंबर का मसाला मिला ले.

  4. 4
  5. 5

    अब कड़ाई में तेल गरम करने रखें. उसमे गाजर और मिर्च डालके 2 मिनट भून कर गैस बंद करके मसाला मिला ले. ठंडा होने के बाद नींबू का रस डालकर मिला ले.

  6. 6
  7. 7

    अब अचार एक बरनी में भर ले. अचार को फ्रिज में रखें. अगर अचार बाहर रखना हो तो 1/4 कप तेल गरम करके ठंडा होने के बाद अचार के उपर डाल दे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes