मिक्स वेज मटर पुलाव (mix veg matar pulao recipe in Hindi)

Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981

#2022
#week6
जाड़े के मौसम में अनेक प्रकार की हरी सब्जियां आती हैं और मैं अपने बच्चों को विभिन्न प्रकार की डिश पुलाव आदि में इन सब्जियों का यूज कर खिलाती हूं आज मैंने सभी सब्जियां डालकर मटर पुलाव बनाया है

मिक्स वेज मटर पुलाव (mix veg matar pulao recipe in Hindi)

#2022
#week6
जाड़े के मौसम में अनेक प्रकार की हरी सब्जियां आती हैं और मैं अपने बच्चों को विभिन्न प्रकार की डिश पुलाव आदि में इन सब्जियों का यूज कर खिलाती हूं आज मैंने सभी सब्जियां डालकर मटर पुलाव बनाया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट पांसो ग
8 से 10 लो
  1. 500 ग्रामपुलाव चावल
  2. 2गाजर
  3. 4टमाटर
  4. 1 कटोरीमटर दाने
  5. 1छोटी कटोरी कटा हुआ गोभी
  6. 4हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  7. 1लौंग
  8. 1 काली इलायची
  9. 1 हरी इलायची
  10. 1 टुकड़ादालचीनी
  11. 1 टुकड़ा जावित्री
  12. 1 टुकड़ाबारीक कटा हुआ अदरक
  13. 1/2 चम्मच जीरा
  14. 1/4 चम्मचहींग पाउडर
  15. 1/4 चम्मचमेथी दाना
  16. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  18. 1 चम्मचगरम मसाला
  19. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  20. 1 चम्मचसब्जी मसाला
  21. स्वाद अनुसारनमक
  22. 1 कटोरीतेल

कुकिंग निर्देश

40 मिनट पांसो ग
  1. 1

    सभी सब्जियों को धोकर छीलकर काट ले पुलाओ को तीन से चार बार पानी में धोकर 10 मिनट के लिए फुलाने रख दें

  2. 2

    गैस पर कुकर गर्म होने रखें और तेल डालें जब तेल गरम हो जाए तब मेथी जीरा हींग डाल दे फिर हल्दी धनिया मिर्च अदरक हरी मिर्च डालकर सभी सब्जियां डालकर चलाते हुए 5 मिनट के लिए भूने

  3. 3

    फिर चावल डालकर 1 मिनट के लिए चलाएं फिर गरम मसाला सब्जी मसाला नमक डालकर दो गिलास पानी डालकर कुकर का ढक्कन बंद कर दें

  4. 4

    एक सिटी आने के बाद में गैस बंद कर दें कुकर को ठंडा होने दें जब कुकर ठंडा हो जाए तब कुकर खोल कर देखें हमारे गरमा गरम वेज मटर पुलाव बनकर तैयार है इसे मैं हरे धनिए की चटनी के साथ सर्व करूंगी आप चाहे दही पापड़ आदि के साथ भी खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981
पर
आई लव कुकिंग खाना बनाना मेरा पैशन है
और पढ़ें

Similar Recipes