मटर पुलाव (matar pulao recipe in Hindi)

Archana Narendra Tiwari
Archana Narendra Tiwari @cook_21889596

#GA4
#week8
#pulao
पुलाव या फिर फ्लेवर्ड चावल की रेसिपी भारतीय व्यंजनों में काफी मशहूर है और लोगों को भी काफी पसंद है। इसमें बहुत से मसालों और सब्जियों को डाला जाता है, जो इसे संपूर्ण भोजन बनाते हैं। इनमें से एक रेसिपी मटर पुलाव रेसिपी है, जो अपने एक अलग ही मसाले और फ्लेवर के लिए मशहूर है।
सर्दियों के मौसम में गुनगुनाती धूप में ताज़े मटर का पुलाव खाने का मज़ा ही अलग है.
तो चलिए आज हम बनाते हैं बहुत ही स्वादिष्ट मटर पुलाव-

मटर पुलाव (matar pulao recipe in Hindi)

#GA4
#week8
#pulao
पुलाव या फिर फ्लेवर्ड चावल की रेसिपी भारतीय व्यंजनों में काफी मशहूर है और लोगों को भी काफी पसंद है। इसमें बहुत से मसालों और सब्जियों को डाला जाता है, जो इसे संपूर्ण भोजन बनाते हैं। इनमें से एक रेसिपी मटर पुलाव रेसिपी है, जो अपने एक अलग ही मसाले और फ्लेवर के लिए मशहूर है।
सर्दियों के मौसम में गुनगुनाती धूप में ताज़े मटर का पुलाव खाने का मज़ा ही अलग है.
तो चलिए आज हम बनाते हैं बहुत ही स्वादिष्ट मटर पुलाव-

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30 मिनट
2-3 लोग
  1. 1बासमती चाबल
  2. 1 कपहरी मटर के दानें
  3. 1 इंचअदरक का टुकड़ा पतले स्लाइस में कटा हुआ
  4. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 12-15काजू
  6. 1नींबू
  7. 2-3 चम्मचघी/तेल
  8. 10-12काली मिर्च के दानें
  9. 4-5लौंग
  10. 2बडी़ इलायची
  11. 2छोटे टुकडे़ दाल चीनी
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  13. 1 चम्मचबारीक कटा हुआ हरा धनिया
  14. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

25-30 मिनट
  1. 1

    मटर का पुलाव बनाने के लिए सबसे पहले चाबल को धोकर 15 मिनट के लिए भिगो कर रख दें,
    15 मिनट बाद अतिरिक्त पानी निकाल दें |

  2. 2

    अब गैस में कुकर गरम कर लें. कुकर गरम होने पर इसमें घी डाल दें. घी गरम होने पर इसमें जीरा, बड़ी इलायची,काली मिर्च, लौंग और दालचीनी के साथ घी में डाल दें. साथ ही अदरक, हरी मिर्च और काजू भी डालकर हल्का सा भून लें. जैसे ही काजू हल्के भुन जाएं, मसाले में मटर के दाने डाल दें और मटर को लगातार चलाते हुए 1 मिनिट भून लें |

  3. 3

    अब मसाले में भीगे हुए चावल डालकर 1 मिनिट मध्यम आंच पर भून लें,
    इसके बाद इसमें 1.5 कप पानी, नमक, गरम मसाला और नींबू का रस डालकर मिला दें. कुकर बंद करके पुलाव को 1 सीटी आने तक पकने दें |

  4. 4

    इसके बाद में, गैस बंद कर दें और पुलाव को आधा कुकर का प्रैशर खत्म होने तक इसी में रहने दें, और फिर चावल को हल्के हाथ से चला कर 5 से 10 मिनिट के लिए ढक दें |
    10 मिनिट बाद, पुलाव को हल्के हाथ से चम्मच से चलाते हुए ऊपर नीचे कर दें |

  5. 5

    मटर पुलाव बनकर तैयार है,
    इसे थोड़े से हरे धनिये से गार्निश करके गरमा गरम चटनी, दही, अचार और पापड़ के साथ सर्व करें |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Archana Narendra Tiwari
Archana Narendra Tiwari @cook_21889596
पर

Similar Recipes