मटर की कचोरी(matar ki kachouri recipe in hindi)

Sanjivani Maratha
Sanjivani Maratha @astha1525
मध्य प्रदेश ग्वालियर

#2022
#w6
#मटर-सर्दियों का मौसम और मटर का सीजन हो तो कचोरीया सब घर घर मे बनती है और इसका स्वाद बोहत ही लाजवाब है

मटर की कचोरी(matar ki kachouri recipe in hindi)

#2022
#w6
#मटर-सर्दियों का मौसम और मटर का सीजन हो तो कचोरीया सब घर घर मे बनती है और इसका स्वाद बोहत ही लाजवाब है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मी.
4लोग
  1. मटर की फिलिंग सामग्री :-
  2. 2 कपहरी फ्रेश मटर के दाने
  3. 4हरी मिर्ची
  4. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  5. 2बड़े प्याज़ बारीक़ कटा हुआ
  6. 1 छोटा चम्मचलहसुन जीरे का पेस्ट
  7. 1 कटोरीहरी प्याज़ बारीक़ कटी हुई
  8. आवश्यकतानुसारस्वाद के लिए -2 बारीक़ कटे टमाटर
  9. 1 छोटा चम्मचकसूरी मेथी
  10. 1 बड़ा चम्मचभुना हुआ बेसन
  11. 1 बड़ा चम्मचखड़ा धनिया
  12. 1 छोटा चम्मचबड़ी सौंफ
  13. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला
  14. 1 चुटकीहींग
  15. 2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  18. स्वादानुसारनमक
  19. कचोरी की परत के लिए सामग्री :-
  20. 1 कपमैदा
  21. 2छोटे चम्मच बेकिंग सोडा
  22. 2 बड़े चम्मचतेल मोहन के लिए
  23. 1 छोटा चम्मचअजवाइन

कुकिंग निर्देश

35 मी.
  1. 1

    सबसे पाहिले मटर को साफ पानी से धोकर छानकर मिक्सिजार मे डाल दीजिए, उसमे अदरक और हरी मिर्ची डालकर पीस लीजिए

  2. 2

    कढ़ाई मे तेल डालकर जीरा, हींग डाल दीजिए कटी प्याज़ डाल दीजिये. चम्मच से चला लीजिये

  3. 3

    टमाटर डाल दीजिए पूरा मैश हो जाये टमाटर तबतक होने डिजिये उसके बाद लहसुन जीरे का पेस्ट डाल दीजिए 5 मी तक पकने दीजिए, कसूरी मेथी डाल दीजिए

    गरम मसाला डाल दीजिये उसके पीसी हुई मटर डाल दीजिए,

  4. 4

    और चम्मच से चलाते रहिये 5 मी तक उसके बाद भुना हुआ बेसन डाल दीजिए, और मिक्स कर दीजिए, उसके बाद सौंफ और खड़ा धनिया पिसा हुआ डाल दीजिए. 2 मी तक भाफ आने तक पकने दीजिए

  5. 5

    अब मिश्रण को ठंडा होने दीजिए और उसकी छोटी छोटी पेढ़े बना कर रख दीजिए.

  6. 6

    अब एक परात मे मैदा लीजिए और उसमे बेकिंग सोडा डाल दीजिए, अजवाइन डाल दे खाने का सोडा और तेल गरम करके मोहन डाल दीजिए और मिक्स कर लीजिए गोले बनने तक

  7. 7

    थोड़ा थोड़ा पानी डालकर मैदा गूथ लीजिए और 15 मी के लिए रेस्ट पर रख दीजिए

  8. 8

    अब मैदे के पेढ़े बना लीजिए और बेलन से बेल लीजिए और उसमे मटर फिलिंग भर दीजिए हल्के हल्के बेलने से बेल लीजिये अब गैस पर तेल गरम करके माध्यम आंच पर तल लीजिए

  9. 9

    चाय के साथ कचोरी का आनंद लीजिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sanjivani Maratha
Sanjivani Maratha @astha1525
पर
मध्य प्रदेश ग्वालियर

Similar Recipes