ग्रेवी वाली सेव टमाटर की सब्जी (gravy wali sev tamatar ki chutney recipe in Hindi)

K D Trivedi
K D Trivedi @cook_28927276

#2022#W2
सेव टमाटर की सब्जी बहुत ही जल्दी बन जाती है ।और साम के खाने में ये हमारे यहां खाई जाती है। और ये सब्जी गर्म गर्म ही अच्छी लगती है ।
तो चलिए हम जल्दी से इसकी बनाने की विधि देखते है ।

ग्रेवी वाली सेव टमाटर की सब्जी (gravy wali sev tamatar ki chutney recipe in Hindi)

#2022#W2
सेव टमाटर की सब्जी बहुत ही जल्दी बन जाती है ।और साम के खाने में ये हमारे यहां खाई जाती है। और ये सब्जी गर्म गर्म ही अच्छी लगती है ।
तो चलिए हम जल्दी से इसकी बनाने की विधि देखते है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनिट
3 लोगो के लिए
  1. सब्जी बनाने के लिए चाहिए
  2. 3मिडियम साइज के टमाटर बड़े कटे हुए
  3. ड़के के लिए चाहिए
  4. 2 चम्मच तेल
  5. 1/2चम्मच राई
  6. 1/2चम्मच जीरा
  7. 1सूखा लाल मिर्च
  8. आवश्कतानुसार थोड़े निम के पत्ते ।
  9. 1/2चम्मच हींग
  10. 1 छोटी चम्मचलहसुन की चटनी
  11. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2चम्मच हल्दी पाउडर
  13. 1 चमचधनिया पाउडर
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. 1/2चम्मच जीरा पाउडर
  16. 1/2चम्मच मैगी मसाला e magic पाउडर
  17. 1 कटोरी सेव

कुकिंग निर्देश

15 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले टमाटर को अच्छी तरह से धो लें।
    फिर उसको बड़े टुकड़े में काट कर मिक्सी जार में डाल दे ।
    फिर उसकी ग्रेवी बना ले।।

  2. 2

    फिर एक बर्तन में तड़का ले ले।
    Fie उसमे बनाई हुई गर्व डाले और उसे पकने दे।

  3. 3

    फिर मसाले तैयार रख दे।
    फिर उसे पकने दे।

  4. 4

    फिर उसको जब थाली परोशना हो तब ही सेव डालकर 2 मिनिट के लिए गैस पर रखे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
K D Trivedi
K D Trivedi @cook_28927276
पर

Similar Recipes