सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 1 कटोरीसूजी
  2. 1 कटोरीदही
  3. 1/2 कटोरीस्वीट कोर्न
  4. 2 चम्मचतेल
  5. 1/2 चम्मचराई
  6. 1हरी मिर्च
  7. 1 चम्मचनमक या स्वादानुसार
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर या स्वादानुसार
  9. 1/4. कटोरी कटी हुई गाजर
  10. 1/4 कटोरीमटर

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बरतन मे सूजी और दही को मिलाकर कटी हुई सब सब्जी डाले और स्वीट कोर्न, नमक, लाल मिर्च, डाले, एक पेन मे तेल गरम करके राई के दाने चटकाए और मिला दे

  2. 2

    अब गैस पर अप्पे का साचा गरम करे तेल डाल कर सब खनो मे दो दाने स्वीट कोर्न के डाल कर सूजी बेटर डाले

  3. 3

    5 मिनट ढक कर पकाए फिर तेल डाले और पलट दे

  4. 4

    दूसरी तरफ भी सुनहरे होने तक सेके

  5. 5

    टमाटर सोस के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Seema Gupta
Seema Gupta @cookseema
पर

Similar Recipes