आलू गोभी के परांठे (Aloo gobhi ke parathe recipe in hindi)

Chanchal Paul
Chanchal Paul @Chanchal901

आलू गोभी के परांठे (Aloo gobhi ke parathe recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30/35 मिनट
5 सर्विंग
  1. 2 आलू उबले व कद्दूकस किये हुए
  2. 1छोटा फूल गोभी कद्दूकस किया हुआ
  3. 1 छोटा चम्मच अदरक हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1/2 चम्मचअजवाइन
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मचअनारदाना
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. आवश्यकतानुसार बारीक कटा हरा धनिया
  9. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30/35 मिनट
  1. 1

    एक बड़ा बर्तन ले और ऊपर बताई गई सारी सामग्री को उस बर्तन में एक साथ मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें।

  2. 2

    आटे का एक पेड़ा ले रोटी के पेड़े से थोड़ा बड़ा। थोड़ा सा बेल लें और उसके अंदर तैयार आलू गोभी की पीटठी भरें और अच्छे से उठाते हुए बंद कर ले। और हल्के हाथ से गोल रोटी की तरह बेल लें।

  3. 3

    इसी तरह से दो-तीन रोटी एक साथ बेल कर तैयार कर लें। एक बड़ी कढ़ाई लें और उसने दो से तीन पराठे एक साथ शेक लें। जब पराठे सींक जाते हैं तो वह अपने आप कड़ाई से अलग हो जाते हैं तब उन्हें उतार कर गैस पर उलट पलट कर अच्छे से खस्ता होने तक शेक लें।

  4. 4

    इस तरीके से सारे पराठे को तैयार कर लें उन्हें एक कपड़े पर उतारे ऊपर से अपने मनपसंद देसी घी, मक्खन लगाकर दही, चटनी, आचार या फिर गरमा गरम चाय के साथ इंजॉय करें।

  5. 5

    घर पर एक साथ बहुत सारे मेहमान आने वाले हो तो आप इन पराठों को कच्चा पक्का शेक कर रख सकते हैं और उनके आने के बाद आप इन्हें तवे पर घी लगाकर भी बना सकते हैं। बहुत ही खस्ता व स्वादिष्ट पराठे बनते हैं मेहमान भी खुश और आपके कीमती समय की भी बचत होगी।
    उम्मीद करती हूं आपको मेरी यह अमृतसरी स्पेशल आलू गोभी के पराठे की रेसिपी जरूर पसंद आई होगी आप इसे ट्राई करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chanchal Paul
Chanchal Paul @Chanchal901
पर

कमैंट्स

Similar Recipes