समोसे (Samose recipe in hindi)

Gaurav Kumar
Gaurav Kumar @Gaurav3
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
तीन से चार लोग
  1. 2 कटोरीमैदा
  2. 1/2 किलोआलू
  3. 1 चुटकीहींग
  4. 1/2 चम्मचजीरा
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  7. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 1/4 चम्मचअजवाइन
  10. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती
  11. आवश्यकतानुसारतेल
  12. 1/2 कटोरीमटर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े बर्तन में मैदे को छान लें उस समय थोड़ा सा तेल और अजवाइन डालकर थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर मैदा को अच्छे से गूथ लें और 10 से 15 मिनट के लिए अलग रख दें

  2. 2

    अब आलू को उबाल ले और मटर को भी उबाल लें आलू को छीलकर फोड़ लेंगे मटर को चलने में छान ले

  3. 3

    अब कढ़ाई में तेल गरम करें उसमें हींग जीरा डालें आलू और मटर डालकर सारे मसाले डालकर अच्छे से भून लें

  4. 4

    और मसाला ठंडा होने के लिए रखते हैं अब मैदा की लोई तोड़ने और गोल गोल बेले फिर बीच में से आधा काट ले और उसको तिकोना मोड़े ।

  5. 5

    आलू का मिक्चर भरे और किनारों पर पानी लगाकर फोल्ड कर दे

  6. 6

    कढ़ाई में तेल गर्म करें मध्यम आंच पर समोसा को सुनहरा होने तक तल लें

  7. 7

    गरमा गरम समोसे हरी चटनी के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gaurav Kumar
Gaurav Kumar @Gaurav3
पर

कमैंट्स

Similar Recipes