शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
8 सर्विंग
  1. 2 कपमैदा
  2. 1/4 छोटी चम्मच अजवाइन
  3. 1/4 छोटा चम्मच कलौंजी
  4. आवश्यकता अनुसारतेल
  5. आवश्यकता अनुसारपानी
  6. समोसा भरने के लिए सामग्री
  7. 7आलू उबले हुए
  8. 1/2 कपमटर
  9. 10काजू के टुकड़े
  10. 15किशमिश
  11. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  12. 1 इंचअदरक बारीक कटा
  13. 1/4 कपहरा धनिया
  14. 1/4 चम्मच गरम मसाला
  15. 1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  16. 1/4 चम्मच अमचूर पाउडर
  17. 1/4 चम्मच भुना जीरा
  18. 1/4 चम्मच मोटी सौंफ
  19. 1/4 चम्मच कूटा साबुत धनिया
  20. 1/4 चम्मच साबुत जीरा
  21. स्वादानुसारनमक
  22. आवश्यकता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले 1 प्लेट लेंगे।उसमे मैदा,अजवाइन,कलौंजी,नमक,4 चमच्च तेल और हल्का गरम पानी डालकर हल्का नरम आटा तैयार कर लेंगे।और ढक कर 10 मिनट रख देंगे।

  2. 2

    अब मसाला बनाने के लिए गैस पर कड़ाही रखेंगे। 4 चमच्च तेल डालेंगे।तेल गरम होने पर जीरा,सौफ डालेंगे।,अदरख,हरी मिर्च डालेंगे ।मटर डालेंगे।अमचुर छोड़कर सारे मसाले डाल देंगे।

  3. 3

    मसाले मिक्स कर 2 मिनट ढक कर धीमी आंच कर देंगे।अब आलू को चुरकर इसमें मिक्स कर देंगे। नमक और अमचुर पाउडर डालकर मिक्स करेंगे।कटे काजू,किसमिस मिक्स कर देंगे।2 मिनट तेज आंच पर भून लेंगे।हरा धनिया मिक्स कर गैस बंद कर देंगे।

  4. 4

    अब तैयार आटे से पेरी तोड़कर पूरी बेल लेंगे।पूरी को बीच से काट लेंगे।कटी पूरी के एक तरफ पानी लगा कर कोन बना लेंगे।फिर इसमें मसाला भरकर इसको दोनों तरफ से चिपका देंगे।इसी तरह सारे समोसे तैयार कर लेंगे।

  5. 5

    अब गैस पर कड़ाही रखेंगे।तेल डालेंगे।तेल गरम होने पर समोसे डालकर धीमी आंच पर दोनों तरफ से गुलाबी तल लेंगे।

  6. 6

    आपके गरमा गरम समोसे तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Shah
Sunita Shah @sunita_shah
पर
Ghaziabad(Delhi Ncr)

Similar Recipes