साबूदाना वड़ा (sabudana vada recipe in Hindi)

Geetha Srinivasan
Geetha Srinivasan @Rasam
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
3 लोग
  1. 1 कपसाबूदाना
  2. 1बड़ा आलू
  3. 2_3 हरी मिर्च
  4. 1/2" अदरक का टुकड़ा
  5. 1/4 कपभुनी मूंगफली
  6. 1/2प्याज
  7. 1/2 कपधनिया पत्ती
  8. 1बड़ी चाय चम्मच नींबू का रस
  9. स्वादानुसारनमक
  10. आवश्यकता अनुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    सारा समान एक जगह इकट्ठा कर लें, मूंगफली और साबूदाना को सूखा भून लें।

  2. 2

    हरी मिर्च, अदरक, कड़ी पत्ते और धनिया पत्ती को बारीक काट लें। भुना साबूदाना को दरदरा पीस लें, नमक मिलाएं।

  3. 3

    पानी मिलाकर एक सार करके ५ मिनट छोड़ दें। अच्छा टेक्सचर आएगा।

  4. 4

    कटा धनिया पत्ती, कड़ी पत्ते, हरी मिर्च औरअदरक मिलाएं।अब दरदरा पिसा मूंगफली डालें।

  5. 5

    अब आलू को छिलके सहित कद्दूकस करके मिला लें नींबू का रस मिलाकर ५ मिनट तक आराम करने दें। फिर वड़ा का आकार दें।

  6. 6

    अब गरम तेल‌ में हल्का भूरा रंग तक भून लें,

  7. 7

    आपका साबूदाना वड़ा तैयार है, १२ वड़ा बनेंगे, मैंने ६ तले और ६ को बटर पेपर में रख कर एक डब्बे में फ्रीज़र में रख दिया, बाद में प्रयोग करूंगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geetha Srinivasan
पर

कमैंट्स

Similar Recipes