साबूदाना मेदू वड़ा (Sabudana medu vada recipe in Hindi)

Mukta
Mukta @MKB_MKB
Chhattisgarh Raipur

#sawan
#post1
#20_7_2020
इन स्वादिष्ट जायकेदार वड़ों को आप उपवास में खा सकते हैं ।

साबूदाना मेदू वड़ा (Sabudana medu vada recipe in Hindi)

#sawan
#post1
#20_7_2020
इन स्वादिष्ट जायकेदार वड़ों को आप उपवास में खा सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
8 सर्विंग
  1. 1/2 कप साबूदाना
  2. 3उबला हुआ आलू
  3. 1 कपमूंगफली के दाने
  4. 1 टुकड़ाअदरक
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1/2गड्डी धनियां पत्ती
  7. 1 चम्मचशक्कर
  8. 1 चम्मचनींबू का रस
  9. 1 चम्मचसेंधा नमक
  10. 7-8करी पत्ता

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    डेढ़ कप साबूदाना को तीन चार बार धो कर 2 घंटे तक भिगो कर रख दें फिर छान कर उसका पानी निकाल दें।

  2. 2

    फिर तीन उबले हुए आलू मसाला लें फिर उसमें साबूदाना को डाल दें ।

  3. 3

    फिर उसमें भूना हुआ मूंगफली के दाने को दरदरा पीस कर डाल दें ।

  4. 4

    फिर उसमें एक टुकड़ा अदरक और दो हरी मिर्च और 7-8 करी पत्ता, आधा गड्डी धनियां पत्ती और स्वादानुसार सेंधा नमक डाल कर उसे हाथों से अच्छे से मिक्स कर लें ।

  5. 5

    अब साबूदाने में एक चम्मच शक्कर और एक चम्मच नींबू का रस डाल कर उसे हाथों में मिक्स करें। (अगर उपवास में नहीं खाते हैं तो इस्तेमाल ना करें)

  6. 6

    साबूदाना के पेस्ट को हाथों में थोड़ा सा लेकर उसको टिक्की या मेदू बड़े का आकार दें ।

  7. 7

    अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें फिर उसमें इन वडों को डाल कर सुनहरा कुरकुरा होते तक तल कर निकाल ले ।

  8. 8

    इन स्वादिष्ट जायकेदार वड़ों को आप उपवास में खा सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mukta
Mukta @MKB_MKB
पर
Chhattisgarh Raipur

Similar Recipes