मूंग दाल ढोकला (moong dal dhokla recipe in Hindi)

Laxmi Kumari
Laxmi Kumari @klaxmi9155

मूंग दाल ढोकला (moong dal dhokla recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपधुली मूंग की दाल
  2. 2 चम्मचबेसन
  3. 2 चम्मचदही
  4. 1/2 चम्मचअदरक का पेस्ट
  5. 1/2 चम्मचहरी मिर्च का पेस्ट
  6. 1 छोटा चम्मचईनोफ्रूट नमक
  7. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचचीनी
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. तड़के की सामग्री
  11. 1 बड़ा चम्मचतेल
  12. 1/2 चम्मचराई
  13. 2 चम्मचनींबू का रस
  14. 1 चम्मचचीनी
  15. 10-12पीस करी पत्ता
  16. 2-3पीस हरी मिर्च लम्बी कटी हुई
  17. 1 बड़ा चम्मचहरा धनिया पत्ती बारीक कटे हुई
  18. 1 बड़ा चम्मचकर्स फ्रेस नारियल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मूंग दाल को साफ़ पानी से धोकर 4 घंटे के लिए भीगा के रख दे 4 घंटे के बाद बारीक पीस के पेस्ट बना ले पेस्ट में बेसन, दही, नमक, चीनी मिला के अच्छे से फेटे ढोकला बनाने के लिए बर्तन में तेल लगा के चिकना कर ले, स्टीम करने के बर्तन में पानी डाल के गरम करने के लिए चढ़ा दे

  2. 2

    दाल के घोल में ईनोडाल के मिला दे और घोल को चिकने करे बर्तन में डाल के पानी वाले बर्तन में रख दे बर्तन को ढक के भाप में 15-18 मिनट के लिए पका ले, एक चाकू को ढोकले के बीच में डाल के देख ले अगर चाकू साफ वापस आ जाये तो ढोकला पक गया है नहीं तो थोड़ी देर और पका ले

  3. 3

    अब बर्तन को बाहर निकाल के थोडा ठंडा होने दे फिर ढोकला बाहर निकाल लें और फिर टुकड़े काट के निकाल ले तडके के लिए तड़का पैन में तेल डाल के गरम करे गरम तेल में राई करी पत्ता और हरी मिर्च डाल के पकाए, फिर आधा कप पानी, चीनी, नींबूका रस डाल के उबल जाने दे फिर चम्मच से ढोकले के टुकडो पर डाल दे

  4. 4

    हरी धनिया और नारियल से गार्निश कर के हरी धनिया के चटनी के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Laxmi Kumari
Laxmi Kumari @klaxmi9155
पर

Similar Recipes