मूँग दाल चाट (moong dal chaat recipe in Hindi)

sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर

#2022#W7

शेयर कीजिए

सामग्री

7 मिनट
3 सर्विंग
  1. 150 ग्राममूँग धुली दाल
  2. 50 ग्रामकॉर्न उबला हुआ
  3. 50 ग्राम हरा मटर उबला हुआ
  4. 1 चम्मच चाट मसाला
  5. 2 सूखी लाल मिर्च
  6. 1 नींबू का रस
  7. 1 छोटा प्याज़
  8. 1 हरी मिर्च
  9. 1/2 चम्मच भुना जीरा
  10. 1/2 चम्मचकच्चा जीरा
  11. 1 चम्मच तेल
  12. 1 चुटकी देगी मिर्च
  13. स्वाद अनुसारगाजर का अचार

कुकिंग निर्देश

7 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दाल को बीस मिनट तक भिगोते है बहुत अच्छे से धोकर उसको उबालते है थोड़ा सा नमक साथ ही डालते है कॉर्न ओर मटर को भी एक साथ नमक डालकर उबालते है दाल के उबल जाने के बाद उसको कड़चि से ही घोट लेते है ओर कॉर्न को छानकर अलग करते है

  2. 2

    अब गरम दल में कॉर्न मटर काला नमक सभी मसलो को जो लिखे है मिलाते है तेल को गरम कर उसमें जीरा तड़काकर देगी मिर्च डालते है सर्व करते टाइम नींबू का रस भुना जीरा ऊपर से भुनी लाल मिर्च ओर बटर डालकर गरम गरम ही नाश्ते में परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
पर
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
मैं जॉब करती हूँ न्यू डिश बनाना ओर सबको खिलाना मेरा शोक है।
और पढ़ें

कमैंट्स (6)

Swaminathan
Swaminathan @Swami_180828
Yummy dear 👌👌👌
Happy New year dear 🎉🎉🎉

Similar Recipes