गोभी आलू (Gobhi aloo recipe in hindi)

Rita Sharma
Rita Sharma @cook_20797952
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोगोभी
  2. 2बड़े आलू
  3. 2 बड़े चम्मचसरसो का तेल
  4. 1/2 चम्मचजीरा
  5. 1/2 चम्मचमेथी
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1/2 चम्मचहल्दी
  8. 1/2 चम्मचमिर्च
  9. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  10. 1 इंचअदरक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले गोभी को काटे ओर अच्छे से धो लो आलू भी काट ले ओर

  2. 2

    अब गेस पर कड़ाई रखे ओर तेल डाले जब पक जाए तो तो जीरा मेथी ओर हींग डाले ओर सब मसाले डाले ओर आलू डाले भुने ओर अब गोभी डाल दे ओर नमक डाले ओर ढक कर पकाए

  3. 3

    जब अच्छे से पक जाए तो गरम मसाला ओर हरा धनिया डाल कर गार्निश करे ओर सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rita Sharma
Rita Sharma @cook_20797952
पर

Similar Recipes