टोमेटो सूप (tomato soup recipe in Hindi)

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707

टोमेटो सूप (tomato soup recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 20 मिनट
3,4 सर्विंग
  1. 4,5टमाटर
  2. 1/2बीटरूट
  3. 2गाजर
  4. आवश्कतानुसारहरे प्याज़ के पत्ते
  5. 1टुकड़ा अदरक
  6. 1/2 चम्मच काली मिर्च
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 1/2 चम्मच भुना जीरा
  9. 1/2नींबू का रस
  10. आवश्यकता अनुसार टेस्ट के लिए बटर

कुकिंग निर्देश

15 से 20 मिनट
  1. 1

    बीटरूट को छीलकर छोटे टुकड़ों में काटें।टमाटर को टुकड़ों में काटें।गाजर छीलकर काट लें।

  2. 2

    पत्तो को भी छोटे काट लें।सभी चीज़ों को कुकर में डालें।ऊपर से अदरक घिस दें।11/2 गिलास पानी डालकर 2,3 सीटी दें।

  3. 3

    कुकर को ठंडा होने दें।जार में पीस लें।छलनी से छान लें। एक पैन में पकायें।काली मिर्च डालें।

  4. 4

    उसमें नमक भुना जीरा और थोड़ा सा बटर डालें।

  5. 5

    गिलास में निकालें टेस्ट के लिए नींबू का रस मिलाएं।नींबू का रस स्किप भी कर सकते हैं।बीतरूतसे थोड़ा मीठा टेस्ट होता है।टेस्टी सूप रेडी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

Similar Recipes