राजमा चावल(rajma chawal recipe in hindi)

Monika Patel
Monika Patel @Monika_12
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीराजमा
  2. 1प्याज
  3. 2टमाटर
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. स्वादानुसारथोड़ा सा हींग
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. आवश्यकतानुसार धनिया पत्ती सजाने के लिए
  10. 1 चम्मचअदरक हरी मिर्च लहसुन का पेस्ट
  11. 1 कटोरीचावल
  12. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल को धोकर भिगो दें और एक भगोना न में पानी उबालल ले और चावल को इस में डालकर उबालकर पका लें

  2. 2

    राजमा को 4 घंटे के लिए भिगो दें और कुकर में डालकर पानी और नमक डालकर उबालें

  3. 3

    अब इसमें पिसे हुए टमाटर डालें और सारे मसाले डालकर ढूंढ ले अब इसे कुकर में डालें और आवश्यकतानुसार पानी डालकर 1सीटी लगा दे

  4. 4

    कुकर खोलें आपका राजमा तैयार है गरमा गरम राजमा चावल धनिया पत्ती से सजाकर परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Monika Patel
Monika Patel @Monika_12
पर

Similar Recipes