राजमा चावल (Rajma Chawal recipe in Hindi)

Kanchan Tomer
Kanchan Tomer @cook_21660432
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3-4 सर्विंग
  1. 2 कटोरीराजमा
  2. 2-3प्याज
  3. 3-4टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. आवश्यकतानुसार अदरक लहसुन का पेस्ट
  6. आवश्यकतानुसार हरा धनिया कटा हुआ
  7. 1/2 चम्मचजीरा
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  11. 1/2 चम्मचराजमा मसाला
  12. स्वाद अनुसारनमक
  13. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  14. 1/4 चम्मचकसूरी मेथी
  15. 2-3लौंग
  16. 1/2 चम्मचसूखी खटाई
  17. 1/2 कटोरीतेल
  18. चावल बनाने के लिए
  19. 2 कटोरीचावल
  20. 4 कटोरीपानी
  21. 1 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले राजमा बनाने के लिए राजमा को 5-6 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें फिर उनको कुकर में 5-6 सिटी लेकर उबालें अब राजमा के लिए मसाला तैयार करें जिसके लिए प्याज मिर्च और टमाटर को अलग पीस लें

  2. 2

    अब कढ़ाई में तेलगर्म करके जीरा डालकर प्याज डालें और अदरक लहसुन का पेस्ट डालें उसे अच्छे से भून लें फिर उसमें टमाटर का पेस्ट डालें और दो-तीन मिनट तक भून लें अब सारे मसाले डालें और उनको अच्छे से 3-4 मिनट मिला ले अब ग्रेवी में राजमा डालें और आवश्यकतानुसार पानी डालें अब राजमा को 8-10मिनट उबलने दें अब ऊपर से कटा हुआ हरा धनिया डाल दे इस तरह हमारे राजमा तैयार हैं

  3. 3

    अब चावल बनाने के लिए कुकर में जितने चावल है उससे दोगुना पानी डालें और उसमें थोड़ा सा भी डालें और 2 सिटी लगा ले इस तरह हमारे चावल भी तैयार हो जाएंगे

  4. 4

    अब गरमागर्म राजमा चावल को प्लेट में डालें और खाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanchan Tomer
Kanchan Tomer @cook_21660432
पर

Similar Recipes