दाल फ्राई (dal fry recipe in Hindi)

Rabia Abdul
Rabia Abdul @Rabia1

#FC

शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
चार लोग
  1. 1/2 कपअरहर की दाल
  2. 1-2बारीक कटा हुआ टमाटर
  3. 1प्याज बारीक कटी हुई
  4. 1हरी मिर्च
  5. 1 छोटी चम्मचनमक
  6. 1/2 छोटी चम्मचपिसी लाल मिर्च
  7. 1/4 चम्मचहल्दी
  8. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  9. आवश्यकतानुसार देसी घी
  10. 1/2 चम्मचजीरा
  11. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा हींग

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले दाल को थोड़ी देर भिगो दें उसके बाद कुकर में दाल थोड़ा नमक और हल्दी डालकर चढ़ा दे तीन से चार सीटी आने पर गैस बंद कर दे

  2. 2

    अब एक पैन में घी गरम करें उसमें हिंजीरा वह हरी मिर्च डालें फिर प्याज़ डालकर भून लें

  3. 3

    प्याज लाल होने पर टमाटर डॉन डालें और उसे भी सारे मसाले डालकर घूम ले जब तक मसाले घी छोड़ दे

  4. 4

    अब इसमें डाल डाल दे जब दाल अच्छे से उबल जाए तब गैस बंद कर दें आपकी दाल फ्राई तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rabia Abdul
Rabia Abdul @Rabia1
पर

कमैंट्स

Similar Recipes