राई की मिर्च (Rai ki mirch recipe in hindi)

Vidhya Bala
Vidhya Bala @Vidhya008

राई की मिर्च (Rai ki mirch recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
चार लोग
  1. 1 किलोमोटी वाली हरी मिर्च
  2. 4नींबू के जूस
  3. 3 चम्मचधनिया
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. 1 चम्मचसौंफ
  6. 1 चम्मचमेथी दाना
  7. 2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचअजवाइन
  9. 1 चम्मचकाला नमक
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1 कपसरसों का तेल
  12. 2 चम्मचराई
  13. 2 चम्मचसरसों

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले मिर्च का डंठल निकाल ले उसे धोकर साफ कोटन के कपड़े पर धूप में फैला दें ।

  2. 2

    खड़े मसाले को हल्का रोस्ट करें सरसों राई अजवाइन हल्दी को छोड़कर।

  3. 3

    रोस्ट किए मसालों को पीस लें और सभी मसाले मिक्स करें नमक भी मिला लें अब इस मसाले में 1 टेबलस्पून तेल भी मिला दे ।

  4. 4

    मिर्च के बीच से कट लगाए जैसे क्लोजी या भरवा बनाते हुए लगाते हैं सभी मिर्ची में कट लगाया और मसाले को भर दे ।

  5. 5

    मिर्ची में मसाला भर जाए तब हम कांच के साफ जार में डाल देंगे और बचे हुए मसाले को भी ऊपर से डाल देंगे सरसों का तेल भी डाल दें और नींबू का जूस भी।

  6. 6

    तैयार अचार को 2 से 3 दिन धूप में रखेंगे अचार अब तैयार है इसे खाने में शामिल करने से हमारे खाने का टेस्ट और भी बढ़ जाएगा ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vidhya Bala
Vidhya Bala @Vidhya008
पर

Similar Recipes