गाजर और हरी मिर्च का अचार (Gajar aur hari mirch ka achar recipe in hindi)

Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @HarshAman
Lucknow

#WS

गाजर और हरी मिर्च का अचार (Gajar aur hari mirch ka achar recipe in hindi)

#WS

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामगाजर
  2. 4-5मोटी हरी मिर्च
  3. 1/2 चम्मचहींग
  4. 2नींबू
  5. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मचमेथी
  7. 1 चम्मचराई
  8. 1/2 छोटी चम्मचअजवाइन
  9. 3/4 चम्मचकाला नमक
  10. 3/4 चम्मचनमक
  11. 1/2 कटोरीसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गाजर और हरी मिर्च को धो कर सूखा लेते है और गाजर को छील कर लम्बाई में काट लेते हैं और हरी मिर्च को भी लम्बाई में काट लेते हैं व सभी मसाले एक प्लेट में निकाल लेते है ।

  2. 2

    राईवमेथी को हल्का सा गर्म करके पीस लेते हैं ।

  3. 3

    कढाई में तेल गर्म करके हींग जीरा नमकऔर हल्दी डालकर छौक देते हैं व बीच बीच में बराबर चलाते रह्ते हैं हल्की सी गल जाए तो उसमें सभी मसाले व नींबू का रस डालकर मिक्स करके ढक देते हैं ताकि गाजर व हरी मिर्च हल्की नरम और ठंडी हो जाए ।

  4. 4

    तैयार है गाजर व हरी मिर्च का अचार 1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @HarshAman
पर
Lucknow

Similar Recipes