लाल मोटी मिर्च का अचार (Lal Moti mirch ka achar recipe in Hindi)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#FEB #W1
#Win #Week10
फरवरी ,मार्च के सीजन में मार्केट में ये मिर्च मिलनी शुरू हो जाती है तो मैं इसका अचार बना कर स्टोर करती हूं और 2 साल तक रखती हूं ये अचार खाने में बहुत टेस्टी लगता है आप इसे आलू बैंगन के भरते में डाल सकते है या टमाटर की खट्टी चटनी या दाल चावल के साथ इस अचार को खा सकते है ये खाने का स्वाद दुगुना कर देता है। मैने इसे 5 किलो बनाया है।

लाल मोटी मिर्च का अचार (Lal Moti mirch ka achar recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

#FEB #W1
#Win #Week10
फरवरी ,मार्च के सीजन में मार्केट में ये मिर्च मिलनी शुरू हो जाती है तो मैं इसका अचार बना कर स्टोर करती हूं और 2 साल तक रखती हूं ये अचार खाने में बहुत टेस्टी लगता है आप इसे आलू बैंगन के भरते में डाल सकते है या टमाटर की खट्टी चटनी या दाल चावल के साथ इस अचार को खा सकते है ये खाने का स्वाद दुगुना कर देता है। मैने इसे 5 किलो बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 से 4 दिन
  1. 5 किलोमोटी वाली लाल मिर्च
  2. 1 किलोपीली सरसों
  3. 1 किलोअमचूर पाउडर
  4. 1 किलोनमक
  5. 250 ग्रामजीरा
  6. 250 ग्रामधनिया
  7. 250 ग्रामसौंफ
  8. 100 ग्रामअजवाइन
  9. 100 ग्राममंगरैल
  10. 50 ग्रामराई
  11. 250 ग्रामहल्दी पाउडर
  12. 100 ग्राममेथी दाना
  13. 5 लीटरसरसो ऑयल

कुकिंग निर्देश

3 से 4 दिन
  1. 1

    सरसो, राई, अजवाइन,मगरेल को 2 घंटे के लिए धूप में रखे, लाल मिर्च को भी किसी कपड़े पर डाले और 2 दिन धूप में सूखा लें।

  2. 2

    जीरा, मेथी, धनिया, सौंफ को ड्राई रोस्ट करे जब तक कि उसमे से अच्छी खुशबू नही आने लगे।

  3. 3

    सरसो राई को मिक्सर जार में डाले और इसका पाउडर बना ले, अब सारे रोस्ट किए मसाले को हल्का ठंडा करे और इसका पाउडर बना ले।

  4. 4

    अब सभी को एक साथ बड़े बर्तन में मिक्स करे अमचूर पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक अजवाइन मंगरैल भी डाले और अच्छे से मिक्स करे।

  5. 5

    आधे मसाले में थोड़ा सा ऑयल मिक्स करे,और बाकी मसाले में जब और मिर्च भरनी हो तो ऑयल मिक्स करें मिर्ची में से थोड़ी मिर्च निकाल ले मसाला भरने को अब उसके डंठल को हटा दे और हाथों से दबा कर बीज को भी इसी मसाले में मिक्स करे अब मिर्च को ले और मसाले उसके अंदर भरे इसके लिए आप किसी पतली स्टिक ले सकते है इसी तरह सारे मिर्च को भरे।

  6. 6

    अब तैयार भरी मिर्च को एक दिन धूप में रखे थोड़ा ड्राई हो जाने पर किसी बर्तन में तेल ले और मिर्च को उसमे डूबा दे अच्छे से ऑयल में डिप करने के बाद उसे जार में रखे और ऊपर से तेल डाल दे इसी तरह सारे मिर्च का अचार बनाए, अगर मसाले बच गए तो दूसरे अचार बनाने में उसको यूज करें।

  7. 7

    तैयार है स्वादिष्ट लाल मोटी मिर्च का तीखा अचार। साफ कांच के जार में इसे स्टोर करे 1 हफ्ते धूप दिखाए और सालो साल इसका आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes