गाजर का हलवा (gajar ka halwa recipe in Hindi)

Nitin choudhary
Nitin choudhary @cook_33721922
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
8 सर्विंग
  1. 2 कपछिली हुई कद्दूकस गाजर
  2. 1फुल पैकेट दूध
  3. 2 चम्मचघी
  4. 1/4 कपशक्कर
  5. 5काजू टुकड़ो में कटा हुआ
  6. 5बादाम, कतरी हुई
  7. 8किशमिश

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    एक भारी तले वाली कड़ाही या नॉन सिटिक पैन में मध्यम आंच पर घी गरम करे । कद्दूकस किया हुआ गाजर डाले और उन्हें 3- 4 मिनट के लिए लगातार चमचे से चलाते हुए भून लें ।
    उसमे दूध डाले और मिश्रण को अच्छी तरह से मिला ले । उसे मध्यम आंच पर उबाल आने के लिए रखे ।

  2. 2

    जब मिश्रण उबाले लगे तब आंच को कम कर दे और मिश्रण को थोड़ा गाड़ा होने तक पकने दे, इसमे लगभग 15- 20 मिनट का समय लगेगा। उसे चिपकने से रोकने के लिए बीच मे नियमित रुप से चलाते रहे।
    जब सारा दूध सूख जाए और मिश्रण गाड़ा हो जाये तब तक उसे पकने दे इसमे लगभग 5-7 मिनट का समय लगेगा । बीच मे कभी कभी चमचे से चलाते रहो।

  3. 3

    शक्कर, काजू के टुकड़े और किशमिश डाले और अच्छी तरह से मिलाएं । चमचे से लगातार चलाते हुए शक्कर पिघल जाए तब तक पकायें। इसमे 3-4 मिनट का समय लगेगा।
    इलायची का पाउडर डालें,अच्छे से मिला ले औऱ गैस बंद कर दे।
    हलवे को एक परोसने के कटोरे में निकाले और कतरी हुई बादाम से सजाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nitin choudhary
Nitin choudhary @cook_33721922
पर

कमैंट्स

Similar Recipes