खोया की बर्फी (khoya ki barfi recipe in Hindi)

Simran setia
Simran setia @cook_33691748

#fc

खोया की बर्फी (khoya ki barfi recipe in Hindi)

#fc

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 किलो
400 ग्राम
  1. 1 कपमैदा
  2. 3/4 कपघी
  3. 1 चम्मचइलाइची पाउडर
  4. 4 चम्मचमिल्क पाउडर
  5. 100 ग्रामचीनी_
  6. 250 ग्रामखोया

कुकिंग निर्देश

1/2 किलो
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में घी गरम करें।और उसमे गैस मध्यम आंच पर रखें।मैदा डालकर अच्छे से लगातर चलाते हुए भून ले गोल्डन होने तक जिससे उसका कच्चेपन निकाल जाए।

  2. 2

    अब एक भगोनी में चीनी पानी 1/2 कप डालकर इसकी एक तार की चाशनी बना ले ।और अब इसमें धीरे धीरे करके भूनी हुई मैदा डाल कर लगातार चलाते रहे।

  3. 3

    अब थोड़ी देर चलने के बाद इसमें मिल्क पाउडर डाले।और चलाए रहे।अब इसमेंइलायची पाउडर और टूटी फ्रूटी डालकर चलाएं।

  4. 4

    जब मिश्रण पैन छोड़ने लगे तब एक प्लेट या सर्विग ट्रे में घी लगाकर पूरे में फैलाए।और मिश्रण को इसमें निकाल दे।थोड़ी देर ठंडी होने के बाद चांदी का वर्क से सजाएं।और बर्फी के आकार में काट ले ।

  5. 5

    आपकी दीवाली स्पेशल मावा बर्फी तैयार है।पूरी फ़ैमिली के साथ इसका आनंद ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Simran setia
Simran setia @cook_33691748
पर

Similar Recipes