ब्रेड ऑमलेट (bread omelette recipe in Hindi)

Beena Mahajan
Beena Mahajan @beenamahajan

#mk

शेयर कीजिए

सामग्री

2लओग
  1. 2 ब्रेड के पीस
  2. 2अंडे
  3. 1 चम्मचतेल
  4. 1/2प्याज बारीक कटा हुवा
  5. 1 चुटकीचाट मसाला
  6. 1बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  7. 2 चम्मचबारीक कटी हुई धनिया की पत्ती
  8. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले प्याज, हरी मिर्च और धनिया की पत्ती को बारीक काट ले और अलग रख ले. अब किसी bowl में अंडो को तोड़कर डाले. इसको हलके हाथ से एक बार 10 seconds के लिए फेट ले. फिर इसमें प्याज, धनिया की पत्ती, हल्दी, हरी मिर्च और नमक को डालकर खूब अच्छे से 15-20 seconds तक फेट ले.

  2. 2

    अब पैन को गैस पर चढ़ाये और इसे गरम होने तक इन्तेजार करे फिर इसमें अंडे को डाल कर आंच को medium पर कर दे. अब ऊपर की परत पर bread को बिछा दे. आप अपने इच्छानुसार 1 या 2 ब्रेड लगा सकते है. 1 मिनट बाद ऑमलेट के कोने के तले से चारो तरफ हल्का हल्का उठा कर sure हो जाए की ऑमलेट की तली जलने ना पाए.

  3. 3

    इसे पलट कर दुसरे परत को पकने दे. अब फिर से चारो तरफ से तली के कोने को उठाये और ऑमलेट को पलट कर पकने के लिए छोड़ दे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Beena Mahajan
Beena Mahajan @beenamahajan
पर

Similar Recipes