मसूर तड़का दाल (masoor tadka dal recipe in Hindi)

mahima Awasthi
mahima Awasthi @Mahima_261096
Ahmedabad

मसूर की दाल बहुत ही आसानी से बना सकते हैं और यह लाल मसूर दाल से बनी हुई है मशहूर दो तरह की होती है काली और एक लाल यह लाल वाली दाल है जो हम ने बनाई है जो मैं बनाई हूं लाल दाल है
#rg

मसूर तड़का दाल (masoor tadka dal recipe in Hindi)

मसूर की दाल बहुत ही आसानी से बना सकते हैं और यह लाल मसूर दाल से बनी हुई है मशहूर दो तरह की होती है काली और एक लाल यह लाल वाली दाल है जो हम ने बनाई है जो मैं बनाई हूं लाल दाल है
#rg

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
दो लोग
  1. 1 कटोरीमसूर दाल
  2. आवश्यकता अनुसार पानी
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 चम्मचहल्दी
  5. 3 चम्मचसरसों का तेल
  6. 2टमाटर बारीक कटे हुए
  7. 2हरी मिर्च कटी हुई
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 1 चम्मचराई
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    दाल को पानी में भिगोकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें

  2. 2

    प्रेशर कुकर में दाल डालें एक गिलास पानी आवश्यकता के अनुसार डाल सकते हैं आप पानी नमक स्वाद अनुसार और एक चम्मच हल्दी पाउडर डालकर ढक्कन बंद करें गैस के ऊपर तीन सिटी मध्य गैस पर रखें

  3. 3

    कड़ाही गैस के ऊपर रखे और गर्म करें कढ़ाई गर्म होने के बाद तेल डालें तेल गरम होने के बाद जीरा डालें राई सरसों के दाने गरम होने के बाद भी डालने के बाद कटे हुए टमाटर हरी मिर्च डालकर टमाटर मुलायम होने तक पकाएं हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर डालें और अच्छी तरह से मिला है ऊपर से उबली हुई दाल डालें और 5 मिनट के लिए उबालें गैस बंद करें ऊपर से कटी हुई धनिया पत्ती डालें और रोटी चावल के साथ प्रोसेस

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
mahima Awasthi
mahima Awasthi @Mahima_261096
पर
Ahmedabad

Similar Recipes