समोसे (samose recipe in Hindi)

Baldev sirohi
Baldev sirohi @cook_33957722
शेयर कीजिए

सामग्री

45-55 मिनट
20 सर्विंग
  1. 2 कटोरीमैदा
  2. 1/2 किलोआलू
  3. 1 चुटकीहींग
  4. 1/2 चम्मचजीरा
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  7. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 1/4 चम्मचअजवाइन
  10. आवश्यकता अनुसार धनिया पत्ती
  11. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

45-55 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े बर्तन में मैदे को छान लें उस समय थोड़ा सा तेल और अजवाइन डालकर थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर मैदा को अच्छे से गूथ लें और 10 से 15 मिनट के लिए अलग रख दें

  2. 2

    अब आलू को उबाल ले और मटर को भी उबाल लें आलू को छीलकर फोड़ लेंगे मटर को चलने में छान ले
    अब कढ़ाई में तेल गरम करें उसमें हींग जीरा डालें आलू और मटर डालकर सारे मसाले डालकर अच्छे से भून लें

  3. 3

    और मसाला ठंडा होने के लिए रखते हैं अब मैदा की लोई तोड़ने और गोल गोल बेले फिर बीच में से आधा काट ले और उसको तिकोना मोड़े ।
    आलू का मिक्चर भरे और किनारों पर पानी लगाकर फोल्ड कर दे

  4. 4

    कढ़ाई में तेल गर्म करें मध्यम आंच पर समोसा को सुनहरा होने तक तल लें
    गरमा गरम समोसे हरी चटनी के साथ अब कढ़ाई में तेल गरम करें उसमें हींग जीरा डालें आलू और मटर डालकर सारे मसाले डालकर अच्छे से भून लें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Baldev sirohi
Baldev sirohi @cook_33957722
पर

कमैंट्स

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Superb👌👌
Plz check my profile and follow if you like

Similar Recipes