चिली पनीर(chilli paneer recipe in hindi)

Reena Jindal
Reena Jindal @Reena_Jindal
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 mins
2 servings
  1. 4छोटी चम्मच रेड चिली सॉस
  2. 1/2छोटी चम्मच अदरक व लहसुन का पेस्ट
  3. 12-14पनीर क्यूब्स
  4. 1छोटी चम्मच नमक
  5. 1/4छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर
  6. 2छोटी चम्मच कॉर्नफ्लोर
  7. 4छोटी चम्मच तेल
  8. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  9. 1प्याज
  10. 1/2शिमला मिर्च
  11. 2छोटी चम्मच टमाटर सॉस
  12. 1छोटी चम्मच सोया सॉस

कुकिंग निर्देश

20-25 mins
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में दो छोटी चम्मच रेड चिली सॉस, 1/2 छोटी चम्मच नमक, अदरक व लहसुन का पेस्ट और काली मिर्च पाउडर मिला लें ।

  2. 2

    फिर उसमें पनीर क्यूब्स डाले और अच्छे से मिला लें । फिर कॉर्नफ्लोर डाले और मिलाए ।

  3. 3

    फिर एक पैन गरम करे और उसमें थोड़ा सा तेल डालकर, पनीर क्यूब्स को सभी ओर से हल्का - हल्का सेक लें ।

  4. 4

    जब सिक जाए, निकाल लें और अलग रखे । फिर प्याज और शिमला मिर्च का एक - एक इंच मोटा टुकड़ा काट लें और प्याज की कली खोल लें ।

  5. 5

    फिर पैन में थोड़ा सा तेल डाले । जब तेल गरम हो जाए, उसमें हरी मिर्च डाले । फिर उसमें प्याज, शिमला मिर्च व नमक डालें और थोड़ा सा पकाएं ।

  6. 6

    फिर उसमें रेड चिली सॉस, टमाटर सॉस, सोया सॉस और थोड़ा सा पानी डाले और पकाएं ।

  7. 7

    अंत में उसमें पनीर क्यूब्स डाले और मिलाए । लीजिए चिली पनीर तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Reena Jindal
Reena Jindal @Reena_Jindal
पर

Similar Recipes