आलू टमाटर की सब्जी

Sheenu Kapil jain
Sheenu Kapil jain @cook_33579167

#fc

शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1/2 किलोआलू
  2. 1प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 2कलियां लहसुन
  5. 4हरी मिर्च
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 छोटी चम्मचहल्दी
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  11. 2 चम्मचतेल
  12. 1/2 चम्मचमें जीरा

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    आलू को छीलकर काट लें प्याज़ लहसुन अदरक मिर्च टमाटर को पीस लें

  2. 2

    कुकर में दो चम्मच तेल गरम करें और जीरा डालें अब पेस्ट डालकर अच्छी तरह भून ले सारे मसाले डालें मसाले तेल छोड़ दे तो आलू और पानी डालकर 3 सिटी लगाएं

  3. 3

    तीन सिटी लगाकर गैस बंद कर दें प्रेशर निकलने पर कुकर खोलें और गरम मसाला और हरा धनिया डालकर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sheenu Kapil jain
Sheenu Kapil jain @cook_33579167
पर

Similar Recipes