दाल चावल(daal chawal recipe in hindi)

Ashwini
Ashwini @cook_33691705

#fc

दाल चावल(daal chawal recipe in hindi)

#fc

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1/2 कपकाली मसूर दाल
  2. 1सूखी लाल मिर्च
  3. 1प्याज़ बारीक कटी हुई
  4. 1टमाटर कटा हुआ
  5. 1कच्चा आम
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 स्पूनअदरक कटा हुआ
  8. 10कली लहसुन
  9. 2हरी मिर्च कटी हुई
  10. 1 स्पूनहल्दी पाउडर
  11. चुटकीभर हींग
  12. 1 स्पूनजीरा
  13. 1/2 स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  14. 1 स्पूनधनिया पाउडर

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    मसूर दाल बनाने के लिए दाल को 1/2 घंटा पहले भिगो दे कुकर में दाल डाले हींग,नमक,हल्दी डाल कर विसल लगा ले 50 परसेंट दाल पक जाए तो कुकर खोले कद्दूकस की हुई कैरी मिला दे दोबारा कुकर बन्द कर विसल लगा ले |

  2. 2

    पैन में ऑयल डाले जीरा, लहसुन,अदरक, कटी हरी मिर्च,प्याज डाले और भून ले अब टमाटर भी मिला कर भून ले|

  3. 3

    लाल मिर्च पाउडर डाले तड़के को अच्छे से भून ले और दाल में मिला ले मसूर दाल चावल तैयार है सर्व करने से पहले पैन में देसी घी डाले सूखी लाल मिर्च कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर मिला कर तड़का को दाल पर गार्निश करे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ashwini
Ashwini @cook_33691705
पर

Similar Recipes