दाल चावल(daal chawal recipe in hindi)

Hardik Kaur
Hardik Kaur @cook_35264537
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1/2 कपकाली मसूर दाल
  2. 1सूखी लाल मिर्च
  3. 1प्याज़ बारीक कटी हुई
  4. 1टमाटर कटा हुआ
  5. 1कच्चा आम
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 चम्मचअदरक कटा हुआ
  8. 10कली लहसुन
  9. 2हरी मिर्च कटी हुई
  10. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 चुटकीभर हींग
  12. 1 चम्मचजीरा
  13. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मसूर दाल बनाने के लिए दाल को 1/2 घंटा पहले भिगो दे कुकर में दाल डाले हींग,नमक,हल्दी डाल कर विसल लगा ले 50 परसेंट दाल पक जाए तो कुकर खोले कद्दूकस की हुई कैरी मिला दे दोबारा कुकर बन्द कर विसल लगा ले |

  2. 2

    पैन में ऑयल डाले जीरा, लहसुन,अदरक, कटी हरी मिर्च,प्याज डाले और भून ले अब टमाटर भी मिला कर भून ले|

  3. 3

    लाल मिर्च पाउडर डाले तड़के को अच्छे से भून ले और दाल में मिला ले मसूर दाल चावल तैयार है सर्व करने से पहले पैन में देसी घी डाले सूखी लाल मिर्च कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर मिला कर तड़का को दाल पर गार्निश करे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Hardik Kaur
Hardik Kaur @cook_35264537
पर

Similar Recipes