एग्ग्लेस टूटी फ्रूटी केक (Eggless Tutti frutti cake recipe in hindi)

Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi

#rg4
#week4
एगलेस टूटी फ्रूटी केक बहुत ही सॉफ्ट एवम स्पंजी होती हैवैसे तो ये सभी को पसंद आती है लेकिन ये बच्चों को बहुत पसंद होती है इसे जरूर ट्राई करें।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीपिसी चीनी या स्वादानुसार
  2. 1 कटोरीमैदा
  3. 1/2 कटोरी दही
  4. 1/2 कटोरीरंग बिरंगी टूटी फ्रूटी
  5. 1/4 छोटा चम्मचबेकिंग सोडा
  6. 1/2 छोटा चम्मचबेकिंग पाउडर
  7. 4 चम्मचतेल या बटर
  8. 3-4बूँदवनीला एसेंस
  9. 1/2 कपदूध या आवश्यकता अनुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में पिसी चीनी लेते हैं और फिर इसमें तेल या बटर डालकर इसे मिक्स कर लेते हैं।और हल्का होने तक फेट लेते हैं।

  2. 2

    अब इसमें दही डालकर अच्छे से फेट लेते हैं।फिर इसमें मैदा बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा को छान कर डाल देते हैं और इसे अच्छे से मिक्स कर देते है।अब इसमें दूध डालकर फेट लेते हैं मिश्रण को गाढ़ा ही रखते हैं।

  3. 3

    टूटी फ्रूटी में हल्की सी मैदा डालकर मिक्स कर लेते हैं। इससे ये टिन मे चिपकती नही है।बेकिंग टिन अच्छे से ग्रीस कर लेते हैं। माइक्रोवेव को 180 डिग्री पर प्री हीट कर लेते हैं।

  4. 4

    अब टूटी फ्रूटी को मिश्रण में डालकर अच्छे से मिक्स कर लेते हैं।और इस मिश्रण को बेकिंग टिन में डाल कर 2-3 बार टैप कर देते हैं।थोड़ी सी टूटी फ्रूटी उपर से डाल देते हैं।

  5. 5

    अब बेकिंग टिन को माइक्रोवेव में रखकर 15 मिनट के लिए बेक कर लेते हैं।

  6. 6

    15 मिनट बाद इसे टूथपिक की सहायता से चेक कर लेते है। अगर ये चिपकती नही है तो केक तैयार है इसे ठंडा होने के लिए रख देते है ठंडा होने पर इसे बेकिंग टिन से निकाल लेते हैं।

  7. 7

    एगलेस टूटी फ्रूटी केक तैयार है।ठंडा होने पर इसे कट करे और सर्व करें।

  8. 8

    एकदम सॉफ्ट स्पंजी एगलेस केक

  9. 9

    जब चाहे तब बनाए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi
पर

Similar Recipes